2.25 लाख भक्तों ने पहाड़ी बाबा का किया ऑनलाइन दर्शन
2.25 लाख भक्तों ने पहाड़ी बाबा का किया ऑनलाइन दर्शन
रांची : सावन की तीसरी सोमवारी को 2.25 लाख भक्तों ने पहाड़ी बाबा का ऑनलाइन दर्शन किया. इसके अलावा सोमवार से रुद्राभिषेक और बाबा का ऑनलाइन जलाभिषेक सुविधा शुरू की गयी़ जो भक्त ऑनलाइन रुद्राभिषेक और जलाभिषेक करना चाहते हैं, वह वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं. रुद्राभिषेक के लिए 1101 और जलाभिषेक के लिए 101 रुपये का शुल्क निर्धारित है.
इधर, तीसरी सोमवारी व सोमवती अमावस्या पर लाखों भक्तों ने अपने-अपने घरों में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. बाबा का फूलों से शृंगार और आरती कर प्रसाद अर्पित किया गया. सबकी मंगलकामना की प्रार्थना की़ कई भक्तों ने घरों में रुद्राभिषेक व महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी करवाया़ बाबा की विशेष पूजा-अर्चना की. कोरोना महामारी को शीघ्र ही दूर करने की भी कामना की गयी़
पहाड़ी मंदिर में सुबह 4:30 बजे पूजा-अर्चनापहाड़ी मंदिर में सुबह 4:30 बजे सरकारी पूजा-अर्चना की गयी. मंत्रोच्चार के साथ बाबा का जलाभिषेक किया गया़ पूजन आरती कर शृंगार किया गया. आरती उतारकर सबकी मंगलकामना की प्रार्थना की गयी़
पंडित राधाकृष्ण मिश्र, पिंटू कुमार, कबीर दास और मनोज मिश्र ने पूजा संपन्न की़ भक्तों ने बाबा का ऑनलाइन दर्शन किया पहाड़ी बाबा मंदिर में भोलेनाथ का सुबह और शाम में फूलों से विशेष शृंगार किया गया. शाम में शृंगार आरती कर बाबा को प्रसाद अर्पित किया गया और उसके बाद पट को बंद कर दिया गया. सावन की चौथी सोमवारी 27 जुलाई को है.
Post by : Pritish Sahay