मंगलवार को 2250 सैंपल की हुई जांच
मंगलवार को कुल 2250 सैंपल की जांच हुई है. इसमें सरकारी लैब में 2012 और निजी लैब में 238 सैंपल की जांच हुई. सरकारी लैब में 26 तथा निजी लैब में चार कुल 30 पॉजिटिव मिले हैं. राज्य में कुल 60951 सैंपल लिये जा चुके हैं.
रांची : मंगलवार को कुल 2250 सैंपल की जांच हुई है. इसमें सरकारी लैब में 2012 और निजी लैब में 238 सैंपल की जांच हुई. सरकारी लैब में 26 तथा निजी लैब में चार कुल 30 पॉजिटिव मिले हैं. राज्य में कुल 60951 सैंपल लिये जा चुके हैं. इसमें 53659 सैंपल की जांच हो चुकी है. अभी भी बैकलॉग में 7292 सैंपल लंबित हैं.झारखंड में ग्रोथ रेट 7.78 प्रतिशत झारखंड में संक्रमण का ग्रोथ रेट तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस समय 7.78 प्रतिशत ग्रोथ रेट है. जबकि भारत का ग्रोथ रेट 5.32 प्रतिशत है. यहां रिकवरी रेट 41.07 प्रतिशत और भारत का रिकवरी रेट 41.61 प्रतिशत है. मृत्यु दर झारखंड में 0.93 प्रतिशत और भारत में 2.87 प्रतिशत है.