14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में ऑनर किलिंग : पत्नी के भाई और चाचा ने मारी गोली

कोतवाली थाना क्षेत्र के लालजी हिरजी रोड स्थित कृष्णा हार्डवेयर दुकान के पास ठेकेदार महेंद्र करमाली (32) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. आरोप है कि महेंद्र को उसकी पत्नी के भाई मुकेश महतो और चाचा रामा महतो ने गोली मारी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों फरार हो गये. घटना शनिवार […]

कोतवाली थाना क्षेत्र के लालजी हिरजी रोड स्थित कृष्णा हार्डवेयर दुकान के पास ठेकेदार महेंद्र करमाली (32) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. आरोप है कि महेंद्र को उसकी पत्नी के भाई मुकेश महतो और चाचा रामा महतो ने गोली मारी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों फरार हो गये.

घटना शनिवार सुबह करीब नौ बजे की है. महेंद्र करमाली के साथ मौजूद लोगों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महेंद्र सिकिदिरी थाना क्षेत्र के सांडी गांव का रहनेवाला था. रिम्स में पोस्टमार्टम के बाद शाम करीब 4.30 बजे शव के सांडी लाये जाने पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. शव के साथ परिजनों ने सड़क जाम कर दी. मुकेश महतो के घर को आग के हवाले कर दिया. रामा महतो के घर में भी तोड़-फोड़ की. पुलिस पर पथराव भी किया. परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

आठ माह पूर्व किया था कोर्ट मैरेज : महेंद्र ने गांव की ही वसुंधरा महतो के साथ प्रेम विवाह किया था. आठ माह पूर्व कोर्ट मैरेज करने के बाद वह वसुंधरा के साथ बरियातू थाना क्षेत्र के शंकर नगर में रहता था. शनिवार सुबह पेंट खरीदने कृष्णा हार्डवेयर दुकान पहुंचा था. उसके साथ भाई मनीष, पवन मुंडा, कुलेश्वर, कुशल और मदन थे. दुकान खुलने के इंतजार में सभी बाहर खड़े थे. इसी दौरान एक बाइक से वसुंधरा के भाई मुकेश व चाचा रामा महतो पहुंचे और महेंद्र को गोली मार दी.
कोतवाली थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर एके सिंह के अनुसार, महेंद्र करमाली की हत्या वसुंधरा से विवाह करने के कारण हुई है. हत्या बदले की नीयत से की गयी है, जो ऑनर किलिंग है.
गर्भवती है पत्नी : महेंद्र के परिजनों ने बताया कि उसकी पत्नी वसुंधरा गर्भवती है. परिजनों के अनुसार, उन्होंने महेंद्र को वसुंधरा से शादी नहीं करने को कहा था, पर वह नहीं माना. घटना की सूचना मिलने के बाद महेंद्र की मां रिम्स पहुंची. पत्नी वसुंधरा की हालत खराब थी.
भाई मनीष को दी मारने की धमकी : घटना के गवाह पवन मुंडा ने बताया कि महेंद्र को गोली लगने के बाद उसके भाई मनीष ने उसे बचाने का प्रयास किया. इसके बाद मुकेश और रामा ने धमकी दी कि वे लोग उसे भी जल्द ही मार देंगे. पवन ने बताया कि महेंद्र प्रत्येक दो दिन बाद पेंट खरीदने कृष्णा हार्डवेयर दुकान जाता था. वसुंधरा के परिजनों को इसकी सूचना मिल गयी थी. उन्होंने पूर्व में ही महेंद्र को मारने की धमकी दी थी.
भाग कर की थी शादीःमहेंद्र करमाली वसुंधरा को शादी करने के इरादे से लेकर भागा था. वसुंधरा के परिजनों ने सिकिदिरी थाने में मामला दर्ज कराया था. ग्रामीण एसपी अनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि अनुसंधान के दौरान वसुंधरा की तलाश कर उसका कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया गया था. वसुंधरा ने बताया था कि वह बालिग है और अपनी मरजी से महेंद्र के साथ गयी थी. इसके बाद महेंद्र पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
पंचायत में हुआ था मामले को सुलझाने का प्रयासःस्थानीय लोगों के अनुसार, मामले के बाद दोनों पक्ष के बीच समझौता कराने को लेकर गांव में पंचायत भी बैठी थी. इस बात का निर्णय हुआ था कि महेंद्र और वसुंधरा अलग- अलग रहेंगे. पर दोनों ने पंचायत के फैसले को मानने से इनकार कर दिया था.
‘‘महेंद्र करमाली की हत्या वसुंधरा से विवाह करने के कारण हुई है. हत्या बदले की नीयत से की गयी है, जो ऑनर किलिंग है. एके सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें