रांची व डोरंडा डाकघर में कोर बैकिंग
रांची: रांची जीपीओ में 17 व डोरंडा प्रधान डाकघर में 18 दिसंबर से कोर बैकिंग सेवा शुरू होगी. इसका सफल परीक्षण सोमवार को दिन के 12 बजकर एक मिनट व एक सेकेंड पर किया गया. बारह बजे के बाद रांची व डोरंडा को मुंबई के डाटा सेंटर से जोड़ा गया. दो दिनों तक इसका परीक्षण […]
रांची: रांची जीपीओ में 17 व डोरंडा प्रधान डाकघर में 18 दिसंबर से कोर बैकिंग सेवा शुरू होगी. इसका सफल परीक्षण सोमवार को दिन के 12 बजकर एक मिनट व एक सेकेंड पर किया गया. बारह बजे के बाद रांची व डोरंडा को मुंबई के डाटा सेंटर से जोड़ा गया.
दो दिनों तक इसका परीक्षण किया जायेगा. इस सेवा से डोरंडा प्रधान डाकघर के एक लाख 81 हजार व रांची जीपीओ के 90 हजार खाता धारकों को लाभ मिलेगा. मुख्य डाक महाअध्यक्ष अभय शेखर प्रसाद ने संवाददाताओं को बताया कि डाकघर के खाता धारक देश के किसी भी कोर बैकिंग डाकघर से बैंकों की तरह पैसा निकाल व जमा कर सकते हैं.
डाकघर में एटीएम सेवा भी शीघ्र
मुख्य डाक महाअध्यक्ष ने कहा कि पंद्रह से बीस दिनों के अंदर डोरंडा व रांची में पोस्ट ऑफिस की एटीएम सेवा शुरू हो जायेगी. छह महीने के अंदर दूसरे एटीएम से भी पैसा निकालने की सुविधा शुरू हो जायेगी. उन्होंने कहा कि फरवरी-मार्च तक सभी हेड पोस्टऑफिसों में कोर बैकिंग सेवा शुरू होगी. दिसंबर 2015 तक राज्य के सभी विभागीय डाकघरों में इसकी सेवा शुरू हो जायेगी. जल्द ही अन्य पोस्ट ऑफिसों में भी एटीएम सुविधा उपलब्ध हो जायेगी.