महिलाओं के सपने साकार करेगी भामाशाह योजना : वसुंधरा राजे
अजमेर :: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने आज भामाशाह योजना कार्ड का वितरण शुरु किया जिसमें परिवार की महिला मुखिया के साथ-साथ अन्य सदस्यों की भी पहचान हैं. यह देश में अपनी तरह का पहला कार्ड है.राजे ने आज यहां कहा कि यह योजना प्रदेश की महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में राज्य सरकार […]
अजमेर :: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने आज भामाशाह योजना कार्ड का वितरण शुरु किया जिसमें परिवार की महिला मुखिया के साथ-साथ अन्य सदस्यों की भी पहचान हैं. यह देश में अपनी तरह का पहला कार्ड है.राजे ने आज यहां कहा कि यह योजना प्रदेश की महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में राज्य सरकार की दृढ-इच्छा शक्ति एवं संकल्प का प्रतीक है. यह योजना करोडों महिलाओं के सपने साकार करेगी। उन्होंने कहा कि हमारे देश में महिला को भले ही दुर्गा स्वरुपा कहा जाता हो, लेकिन वास्तव में उसके हाथ में कितनी शक्ति है यह किसी से छिपा नहीं है. नारी को भले ही हमारे यहां सरस्वती का रुप माना जाता हो लेकिन शिक्षा में महिला अभी भी पिछडी हुई है.राजे ने कहा कि हम नारी को लक्ष्मी का पर्याय भी मानते हैं. लेकिन वास्तविकता यह है कि लक्ष्मी मानी जाने वाली नारी आर्थिक रुप से सशक्त नहीं हैं. यह योजना महिला सशक्तीकरण के प्रति समर्पित है, जो महिलाओं को सही मायने में दुर्गा, सरस्वती और लक्ष्मी के रुप में पहचान देगी.राजे ने कहा कि आज से मनरेगा, पेंशन, छात्रवृत्ति तथा राशन दुकानों को इस योजना के साथ जोडा जायेगा। जिन लोगों को भामाशाह कार्ड नहीं मिले हैं उन्हें वर्तमान में मिलने वाली सभी सुविधाएं पहले की तरह मिलती रहेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्ड को बैंक प्रणाली के साथ जोडा गया है.मुख्यमंत्री ने कहा कि मोबाइल नम्बर पर हर लेन-देन की सूचना उपलब्ध होगी, जब भी किसी प्रकार की लाभ राशि खाते में ट्रांसफर होगी या निकाली जायेगी, तो इसकी सूचना मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से तुरन्त मिलेगी। इससे कार्डधारी महिला को हर लेन-देन की पूर्ण जानकारी रहेगी.२