मेदिनीनगर: पांकी में पुलिस व जेपीसी के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने जेपीसी के दस्ता कमांडर सिकंदर भुइयां उर्फ छप्पनजी को मार गिराने का दावा किया है. गुरुवार रात दो बजे हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घटनास्थल से 315 बोर का एक राइफल, नाइन एमएम का एक स्टेनगन, 30 कारतूस व एक बाइक जब्त की है.
शुक्रवार को एसपी नरेंद्र किशोर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पांकी के तरहसी थाना के गुरतुरी गांव के समीप अमानत नदी के तट पर 30 – 35 उग्रवादियों का दस्ता जमा हुआ है. इसके बाद पुलिस टीम गठित कर भेजी गयी. अमानत नदी पार करने के दौरान उग्रवादियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से करीब 400 राउंड गोलियां चली. करीब दो घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद उग्रवादी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले. एसपी श्री सिंह ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि इस मुठभेड़ में जेपीसी के कमांडर छप्पनजी को गोली लगी है, जिससे उसकी मौत हो गयी है. हालांकि उग्रवादी उसके शव को ले जाने में सफल रहे.
थानेदार व जवान होंगे पुरस्कृत : एसपी ने कहा कि कन्हैया सिंह, पांकी थाना के पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार मिश्र, थाना प्रभारी महेश्वर प्रसाद रंजन व जवानों के नाम की अनुशंसा पुरस्कार के लिए की जायेगी.