आयुक्त ने 90.14 एकड़ जमीन का प्रस्ताव भेजा

रांची: दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल रांची के आयुक्त ने कांके अंचल के चेरी गांव में आइआइएम (आर) को जमीन उपलब्ध कराये जाने संबंधी प्रस्ताव अभिलेख सहित भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग को भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, आयुक्त कार्यालय ने 90.14 एकड़ जमीन कांके अंचल के चेरी मौजा में देने का प्रस्ताव दिया है. अधिकतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:56 PM

रांची: दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल रांची के आयुक्त ने कांके अंचल के चेरी गांव में आइआइएम (आर) को जमीन उपलब्ध कराये जाने संबंधी प्रस्ताव अभिलेख सहित भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग को भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, आयुक्त कार्यालय ने 90.14 एकड़ जमीन कांके अंचल के चेरी मौजा में देने का प्रस्ताव दिया है.

अधिकतर जमीन गैरमजरूआ किस्म की है. इसमें कुछ हिस्सा रैयती भी है लेकिन, सरकार इसका अधिग्रहण कर लेगी. बताया जाता है कि, आइआइएम ने सरकार को दो सौ एकड़ जमीन उपलब्ध कराये जाने संबंधी प्रस्ताव दिया था. सरकार ने 100 एकड़ जमीन देने की बात कही थी, जिसमें 90.14 एकड़ जमीन संस्थान को उपलब्ध करा दिया गया है.

शेष 10 एकड़ रैयत जमीन उपलब्ध कराया जायेगा. पिछले दिनों विकास आयुक्त की अध्यक्षता वाली बैठक में प्रस्ताव था कि जमीन सीधे तौर पर संस्थान को हस्तांतरित किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों आइआइएम (आर) की कैंपस डेवलपमेंट कमेटी का पांच सदस्यीय दल चेरी गांव जाकर जमीन का निरीक्षण किया था.

Next Article

Exit mobile version