धोखाधड़ी के मामले में जेल भेजा गया
अनगड़ा. जोन्हा अमरूद बगान निवासी मुरलीधर खटीक को पुलिस ने धोखाघड़ी के मामले में मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ बताया गया कि मुरलीधर खटीक ने जोन्हा में दो एकड़ 53 डिसमिल जमीन सुलोचना देवी, सोनाली संध्या व मनोज पांडेय से 21 सितंबर 2010 को बिक्री का एग्रीमेंट किया था़ इसके बदले एक लाख […]
अनगड़ा. जोन्हा अमरूद बगान निवासी मुरलीधर खटीक को पुलिस ने धोखाघड़ी के मामले में मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ बताया गया कि मुरलीधर खटीक ने जोन्हा में दो एकड़ 53 डिसमिल जमीन सुलोचना देवी, सोनाली संध्या व मनोज पांडेय से 21 सितंबर 2010 को बिक्री का एग्रीमेंट किया था़ इसके बदले एक लाख 30 हजार रुपये का एडवांस लिया था. उक्त भूखंड दुर्गा खटीक, बजरंगी खटीक व दिलीप खटीक के नाम पर था, जिनसे मुरलीधर खटीक ने पावर ऑफ एटॉर्नी लिया था़ बाद में किसी कारण से जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो पायी़ मुरलीधर खटीक ने एडवांस भी वापस नहीं किया. इसके बाद सुलोचना देवी ने रांची व्यवहार न्यायालय में मुरलीधर खटीक के खिलाफ शिकायतवाद दर्ज कराया़ न्यायालय के आदेश पर अनगड़ा पुलिस ने मुरलीधर खटीक के खिलाफ मामला दर्ज किया व उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.