ओके ..जमायत इसलामी हिंद ने किया कंबल वितरण
हैदरनगर (पलामू). जमायत इसलामी हिंद के ब्लैंकेट डिस्ट्रब्यिूशन सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर की ओर से भाई बिगहा गांव के 60 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. संस्था के स्थानीय अमीर मो रशीद ने कहा कि हरेक इनसान का फर्ज है दूसरे जरूरतमंद इंसानों की मदद करना. एक दूसरे के काम आना ही […]
हैदरनगर (पलामू). जमायत इसलामी हिंद के ब्लैंकेट डिस्ट्रब्यिूशन सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर की ओर से भाई बिगहा गांव के 60 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. संस्था के स्थानीय अमीर मो रशीद ने कहा कि हरेक इनसान का फर्ज है दूसरे जरूरतमंद इंसानों की मदद करना. एक दूसरे के काम आना ही इंसानियत व सच्चा धर्म है. धर्म का मूल अर्थ भी यही है. संस्था के बदरूद्दीन खां ने कहा कि हर इनसान को एक-दूसरे के सुख दु:ख में काम आना चाहिए. मौके पर समीर हुसैन, अशरफ हसन, मो जकरिया, मो जहुर, मोबीनउद्दीन खां, मो एकबाल समेत कई लोग मौजूद थे.