आज आयेंगे राहुल, करेंगे दो चुनावी सभा
विशेष विमान से बोकारो उतरेंगेरांची . विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार अभियान में हिस्सा लेने कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को झारखंड पहुंचेंगे. श्री गांधी संताल परगना के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. पार्टी के मीडिया सदस्य अजय राय ने बताया कि श्री गांधी विशेष विमान […]
विशेष विमान से बोकारो उतरेंगेरांची . विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार अभियान में हिस्सा लेने कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को झारखंड पहुंचेंगे. श्री गांधी संताल परगना के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. पार्टी के मीडिया सदस्य अजय राय ने बताया कि श्री गांधी विशेष विमान से 10.30 बजे बोकारो पहुंचेंगे. बोकारो से हेलीकॉप्टर से 11.30 बजे शिकारीपाड़ा पहुंचेंगे. यहां कांग्रेस प्रत्याशी राजा मरांडी, सगेन मुरमू, मार्शल मरांडी और बादल पत्रलेख के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद श्री गांधी महागामा के राजेंद्र स्टेडियम में चुनावी सभा में बोलेंगे. यहां पार्टी प्रत्याशी राजेश रंजन और मंजू हेंब्रम मौजूद रहेंगे. श्री गांधी के साथ प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद और प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत भी मौजूद रहेंगे. कब कहां होगी सभाशिकारीपाड़ा-11.30 बजेमहगामा-1.30 बजे, राजेंद्र स्टेडियम, ऊर्जानगर