बलसोकरा में किसान गोष्ठी का आयोजन
फोटो 1 किसान को दी गयी खेती की उन्नत तकनीक की जानकारीचान्हो़ बलसोकरा के करमटोली में मंगलवार को प्रक्षेत्र दिवस सह किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया़ इसमें किसानों को कृषि की नयी तकनीक, खेत की मिट्टी की जांच, बीजोपचार व अच्छी फसल के लिए खाद के सही प्रयोग की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी. […]
फोटो 1 किसान को दी गयी खेती की उन्नत तकनीक की जानकारीचान्हो़ बलसोकरा के करमटोली में मंगलवार को प्रक्षेत्र दिवस सह किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया़ इसमें किसानों को कृषि की नयी तकनीक, खेत की मिट्टी की जांच, बीजोपचार व अच्छी फसल के लिए खाद के सही प्रयोग की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी. कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण, आत्मा रांची की ओर से आयोजित इस गोष्ठी मंे प्रखंड तकनीकी प्रबंधक बिंदु कुजूर व सहायक प्रबंधक राजेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि किसान उन्नत तकनीक व उचित प्रबंधन से खेती कर कम जमीन में ही बहुचक्रीय फसल का लाभ उठा सकते हैं. मौके पर किसानों के अलावा ग्राम प्रधान, उपमुखिया, कृषि मित्र, बिरसा कृषि विवि रांची के छात्र मोहसिना अंजुम, कविता तिर्की सहित बिरसा उरांव, मो मोजिब व जयराम भगत आदि मौजूद थे.