बालू को लेकर दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
कांके. कांके थाना क्षेत्र के हुसीर गांव स्थित छोटकी नदी से मंगलवार को बालू उठाव को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी, जिसमें कई लोगों को चोटें आयी है. मारपीट में एकंबा गांव के मुकेश उरांव, भोदले उरांव व बसंती उराइन का सिर फट गया है. कारी उराइन, विजय उरांव व सुकरा उरांव भी […]
कांके. कांके थाना क्षेत्र के हुसीर गांव स्थित छोटकी नदी से मंगलवार को बालू उठाव को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी, जिसमें कई लोगों को चोटें आयी है. मारपीट में एकंबा गांव के मुकेश उरांव, भोदले उरांव व बसंती उराइन का सिर फट गया है. कारी उराइन, विजय उरांव व सुकरा उरांव भी घायल हैं. इस संबंध में मुकेश ने कांके थाना में हुसीर के अशफाक व शमशेर के विरुद्घ लिखित शिकायत दर्ज करायी है, जिसमें कहा है कि उसने नदी के किनारे चार ट्रैक्टर बालू इकट्ठा किया था. मंगलवार को जब वह बालू उठाने गया, तो अशफाक ने उसपर अपना दावा करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में उसके साथ आये शमशेर व चार-पांच अन्य लोगों ने भी सहयोग किया. वहीं अशफाक ने मुकेश और उसके साथियों पर उसकी जमीन पर जमा कर रखे गये बालू को उठाने का आरोप लगाया है.