बरेली शरीफ के लिए जत्था रवाना
फोटो-3 सकुशल वापसी के साथ विदा करते लोगमुरी. उर्स आला हजरत बरेली शरीफ में शामिल होने के लिए मंगलवार को मुरी से एक जत्था रवाना हुआ. इस जत्थे में मौलाना हाजी दिलकश रांचवी, मौलाना हसन रजा, हाफिज अरशद जमाल, तैयब मोमिन, अजमल हुसैन, मो शमीम व सरवर रांचवी सहित कई लोग शामिल हैं. इन्हें छोड़ने […]
फोटो-3 सकुशल वापसी के साथ विदा करते लोगमुरी. उर्स आला हजरत बरेली शरीफ में शामिल होने के लिए मंगलवार को मुरी से एक जत्था रवाना हुआ. इस जत्थे में मौलाना हाजी दिलकश रांचवी, मौलाना हसन रजा, हाफिज अरशद जमाल, तैयब मोमिन, अजमल हुसैन, मो शमीम व सरवर रांचवी सहित कई लोग शामिल हैं. इन्हें छोड़ने के लिए मुरी स्टेशन पर कई लोग गये हुए थे. इनमें मास्टर कलीम, हामिद रजा, अजीम शाहिद रजा, मो जमाल, मो कलाम, मो क्यूम व शेख जावेद सहित अन्य शामिल हैं.