विजय दिवस समारोहनगरऊंटारी. स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में मंगलवार को विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का शुभारंभ सेना के अवकाश प्राप्त ऑफिसर हरिशंकर चौबे ने किया. इस अवसर पर नीसू बाला, रक्षा, अंजली, प्रज्ञा, करुणा, युक्ता ने कैसा पावन, सुहावन समय … स्वागत गीत प्रस्तुत किया. समता सप्ताह जो 10 दिसंबर से शुरू था, उसके अंतर्गत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि हरि शंकर चौबे ने कहा कि जांबाज जवानों के हाथ में देश की रक्षा निहित है. श्री चौबे ने विद्यालय के भैया-बहनों को जूनियर कमीशन ऑफिसर व उच्चाधिकारी बनने के लिए प्रेरित किया. प्रभारी प्रधानाचार्य कोशलैंद्र झा ने कहा कि 16 दिसंबर 1971 को बंगला देश निर्माण के समय 90 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों के समक्ष आत्मसमर्पण किया था. इसलिए प्रांतीय योजना अनुसार इस दिवस को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. विद्यालय के सेनापति अभय कुमार शर्मा ने श्री फल व संरक्षक महेश प्रताप साहू ने बाबा वंशीधर का आकर्षक फोटो मुख्य अतिथि को भेंट किया. प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया गया. समारोह में सुभाष चंद्र झा, रामकिशुन साहू, आरती श्रीवास्तव, संगीता श्रीवास्तव, प्रियंका, स्मिता, नंदलाल पांडेय, पिंटू सिंह, योगेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
जांबाज जवानों के हाथ में देश सुरक्षित
विजय दिवस समारोहनगरऊंटारी. स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में मंगलवार को विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का शुभारंभ सेना के अवकाश प्राप्त ऑफिसर हरिशंकर चौबे ने किया. इस अवसर पर नीसू बाला, रक्षा, अंजली, प्रज्ञा, करुणा, युक्ता ने कैसा पावन, सुहावन समय … स्वागत गीत प्रस्तुत किया. समता सप्ताह जो 10 दिसंबर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement