जेजेएमपी ने युवक की हत्या की

लड्डू मियां कबरी बाजार में मोबाइल दुकान चलाता था गारू. उग्रवादी संगठन जेजेएमपी ने गारू थाना क्षेत्र अंतर्गत कबरी गांव के सामाजिक कार्यकर्ता जान मोहम्मद मियां के 26 वर्षीय पुत्र लड्डू मियां उर्फ नूर मोहम्मद मियां की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार लड्डू मियां को जेजेएमपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 7:01 PM

लड्डू मियां कबरी बाजार में मोबाइल दुकान चलाता था गारू. उग्रवादी संगठन जेजेएमपी ने गारू थाना क्षेत्र अंतर्गत कबरी गांव के सामाजिक कार्यकर्ता जान मोहम्मद मियां के 26 वर्षीय पुत्र लड्डू मियां उर्फ नूर मोहम्मद मियां की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार लड्डू मियां को जेजेएमपी के सशस्त्र दस्ते ने मंगलवार को दिन के करीब एक बजे कबरी बाजार स्थित दुकान से उठा लिया. इसके बाद उसे किसी दूसरे स्थान पर बोलेरो से ले गये. एक घंटे बाद बाजार से एक किमी दूर गारू-बनारी मुख्य मार्ग के साइनबोर्ड के समीप गोली चलने की आवाज ग्रामीणों ने सुनी. वहां जाने पर लड्डू मियां को मृत पाया गया. इस घटना से कबरी गांव के आसपास के क्षेत्रों में दहशत व्याप्त है. हत्या की खबर फैलने के बाद कबरी बाजार की सभी दुकानें बंद हो गया. बाजार में सन्नाटा पसर गया. गारू थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि हत्या होने की सूचना ग्रामीणों से मिली है, मामले कि जांच-पड़ताल की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version