वोट कटवा पार्टी बन गयी है कांग्रेस-झाविमो : रवींद्र राय
रांची . भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने कहा कि पांचवे चरण में असली लड़ाई भाजपा और झामुमो के बीच है. कांग्रेस और झाविमो वोट कटवा पार्टी बन कर अप्रत्यक्ष रूप से झामुमो को मदद कर रहे हैं. झाविमो कांग्रेस के साथ गंठबंधन की बेचैनी दिखा कर यह प्रमाणित कर चुका है कि […]
रांची . भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने कहा कि पांचवे चरण में असली लड़ाई भाजपा और झामुमो के बीच है. कांग्रेस और झाविमो वोट कटवा पार्टी बन कर अप्रत्यक्ष रूप से झामुमो को मदद कर रहे हैं. झाविमो कांग्रेस के साथ गंठबंधन की बेचैनी दिखा कर यह प्रमाणित कर चुका है कि दोनों दल बहुत कमजोर हो चुके हैं. दोनों दल आधा दर्जन सीट भी जीतने की स्थिति में नहीं है. भाजपा दो तिहाई बहुमत की ओर बढ़ रही है. संताल परगना की जनता इस बार स्वार्थी और दिशाहीन राजनीति करने वाले झामुमो को सबक सिखायेगी.