पारमडीह की टीम विजेता बनी..ओके

एक फोटो – 1 – अगहन संक्राति उत्सव के विजेता टीम-कुडियामू अगहन संक्रांति का आयोजन.सोनाहातू. प्रखंड के कुडियामू गांव में मंगलवार को अगहन संक्रांति उत्सव मनाया गया. इस दौरान मुर्गा लड़ाई व फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. टूर्नामेंट के फाइनल में पारमडीह की टीम ने सोनाहातू को पराजित किया. विजेता टीम को छह हजार तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 7:01 PM

एक फोटो – 1 – अगहन संक्राति उत्सव के विजेता टीम-कुडियामू अगहन संक्रांति का आयोजन.सोनाहातू. प्रखंड के कुडियामू गांव में मंगलवार को अगहन संक्रांति उत्सव मनाया गया. इस दौरान मुर्गा लड़ाई व फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. टूर्नामेंट के फाइनल में पारमडीह की टीम ने सोनाहातू को पराजित किया. विजेता टीम को छह हजार तथा उप विजेता को चार हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचायत समिति सदस्य सुकरा मुंडा, क्षेत्रमोहन सिंह मानकी, बिपत भंजन सिंह मुंडा, दिलीप महतो आदि ने सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version