नो-इंट्री के समय में परिवर्तन…ओके
खलारी. केडी बाजार से होकर आवागमन करनेवाले कोयला लदे ट्रकों के नो-इंट्री के समय में बदलाव किया गया है. खलारी व्यवसायी संघ के अध्यक्ष शंभु सेन ने बताया कि ठंड के कारण समय में फेरबदल किया गया है. इससे पूर्व अपराह्न चार से रात नौ बजे तक नो-इंट्री था. एक मार्च से पुन: रात नौ […]
खलारी. केडी बाजार से होकर आवागमन करनेवाले कोयला लदे ट्रकों के नो-इंट्री के समय में बदलाव किया गया है. खलारी व्यवसायी संघ के अध्यक्ष शंभु सेन ने बताया कि ठंड के कारण समय में फेरबदल किया गया है. इससे पूर्व अपराह्न चार से रात नौ बजे तक नो-इंट्री था. एक मार्च से पुन: रात नौ बजे तक नो-इंट्री कर दिया जायेगा.