हमले ने रूस की घटना याद दिला दी
पेशावर में तालिबानी आतंकवादियों के हमले की घटना ने रूस में 2004 में घटी ऐसी ही एक घटना की भयावह यादों को ताजा कर दिया, जब चेचन्या विद्रोहियों ने एक स्कूल में हमला किया था. इस हमले ने रूस के बिसलान स्कूल की घटना याद दिला दी, जिसमें 330 से ज्यादा बच्चे मारे गये थे. […]
पेशावर में तालिबानी आतंकवादियों के हमले की घटना ने रूस में 2004 में घटी ऐसी ही एक घटना की भयावह यादों को ताजा कर दिया, जब चेचन्या विद्रोहियों ने एक स्कूल में हमला किया था. इस हमले ने रूस के बिसलान स्कूल की घटना याद दिला दी, जिसमें 330 से ज्यादा बच्चे मारे गये थे. इनमें अधिकतर बच्चे थे. रूस के नॉर्थ आसेटिया में बिसलान शहर के स्कूल में हमले ने रूस की जनता को हिला कर रख दिया था और बच्चों को निशाना बना कर किये गये हमले ने अन्य देशों में भी दहशत पैदा कर दी थी. बिसलान में एक सितंबर, 2004 की सुबह यह हमला हुआ था, जिसमें कम से कम 32 हथियारबंद लोगों ने स्कूल में घुस कर 1,000 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था. यह संकट दो दिन बाद तीन सितंबर की सुबह समाप्त हुआ, जब स्कूल के भीतर विस्फोटों के बाद रूस के विशेष बल के जवान इमारत में घुसे. इस हमले की जिम्मेदारी चेचन विद्रोही समूह रियादुस-सलीखिन ने ली थी, जिसकी अगुवाई खूंखार विद्रोही नेता शमील बसायेव कर रहा था.