टाटा डोकोमो ने पेश किया वाइफाइ उपकरण
नयी दिल्ली. टाटा डोकोमो ने अपनी फोटोन सीरीज के तहत मंगलवार को एक वाइफाइ उपकरण पेश किया, जो पांच उपकरणों से जुड़ सकता है. यह उपकरण बैटरी पावर बैंक के साथ है. कंपनी ने कहा कि यह वाइफाइ उपकरण 32 जीबी के माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट से भी युक्त है. फोटोन मैक्स वाइफाइ डुओ उपभोक्ताओं […]
नयी दिल्ली. टाटा डोकोमो ने अपनी फोटोन सीरीज के तहत मंगलवार को एक वाइफाइ उपकरण पेश किया, जो पांच उपकरणों से जुड़ सकता है. यह उपकरण बैटरी पावर बैंक के साथ है. कंपनी ने कहा कि यह वाइफाइ उपकरण 32 जीबी के माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट से भी युक्त है. फोटोन मैक्स वाइफाइ डुओ उपभोक्ताओं को स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्ट टीवी व गेमिंग कंसोल सहित पांच उपकरणों को इंटरनेट से जोड़ने की सहूलियत प्रदान करता है.