रुपये का 62 से नीचे रहना होगा चिंताजनक
मुंबई. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपये की विनिमय दर में गिरावट के बीच वाणिज्य सचिव राजीव खेर ने कहा कि अगर भारतीय मुद्रा लंबे समय तक 62 से नीचे बना रहा, तो सरकार को चिंता होगी. रुपया गिर कर 63 प्रति डॉलर से नीचे चला गया है. खेर ने आइइएसएस के अवसर पर कहा […]
मुंबई. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपये की विनिमय दर में गिरावट के बीच वाणिज्य सचिव राजीव खेर ने कहा कि अगर भारतीय मुद्रा लंबे समय तक 62 से नीचे बना रहा, तो सरकार को चिंता होगी. रुपया गिर कर 63 प्रति डॉलर से नीचे चला गया है. खेर ने आइइएसएस के अवसर पर कहा कि विनिमय दर घट कर 63 रुपये प्रति डॉलर पर आ गयी है. वाणिज्य विभाग के सचिव के तौर पर मैं मानता हूं कि अगर रुपया और अधिक कमजोर होता है या इस निचले स्तर पर लंबे समय तक रहता है, तो यह हमारे लिए चिंता का विषय होगा. खेर ने कहा कि 60 से 62 रुपये प्रति डालर का दायरा ‘अच्छा स्तर’ है और अगर यह इस दायरे से बाहर जाता है तो सरकार को दिक्कत होगी. अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 51 पैसे लुढ़क कर 11 महीने के निचले स्तर 63.45 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया.