ताज नाइट का ऑडिशन 21 को
लाइफ रिपोर्टर @ रांचीडांस प्रतियोगिता ताज नाइट के सीजन छह का ऑडिशन 21 दिसंबर को होटल एकॉर्ड में किया जायेगा. इस प्रतियोगिता का ऑडिशन सुबह 10 बजे से शाम के पांच बजे तक चलेगा. इसमें हर आयु वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं. इस प्रतियोगिता में इस्टर्न व वेस्टर्न दोनों ही तरह के नृत्यों […]
लाइफ रिपोर्टर @ रांचीडांस प्रतियोगिता ताज नाइट के सीजन छह का ऑडिशन 21 दिसंबर को होटल एकॉर्ड में किया जायेगा. इस प्रतियोगिता का ऑडिशन सुबह 10 बजे से शाम के पांच बजे तक चलेगा. इसमें हर आयु वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं. इस प्रतियोगिता में इस्टर्न व वेस्टर्न दोनों ही तरह के नृत्यों में एकल, समूह व जोड़ी के रूप में हिस्सा ले सकते हैं. प्रतियोगिता के लिए अब तक कोलकाता व जमशेदपुर में ऑडिशन लिये जा चुके हैं. प्रतियोगिता का ग्रांड फिनाले 17 जनवरी को होगा. कार्यक्रम की जानकारी कुमार निशान ने दी.