रांची: झारखंड में बाबूलाल मरांडी की पहली सरकार में मंत्री रहे भाजपा सांसद देबीधन बेसरा से बीज घोटाले के सिलसिले में गुरुवार को सतर्कता ब्यूरो ने गहन पूछताछ की.
सतर्कता ब्यूरो के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि भाजपा सांसद देबीधन बेसरा से गुरुवार बीज घोटाले के सिलसिले में जांच अधिकारी ने कई घंटे तक गहन पूछताछ की और उनका बयान तैयार किया.
उन्होंने बताया कि बेसरा को पूछताछ के लिए फिर बुलाया जा सकता है. बाबूलाल मरांडी के राज्य के पहले मंत्रिमंडल में कृषि मंत्री रहे बेसरा पर अपने कार्यकाल में बीज की खरीद पर में घोटाले का आरोप है. इस मामले में अनेक अन्य लोग भी आरोपी हैं.