हैलो किड्स में नामांकन शुरू (आवश्यक)
रांची : बेंगलुरु के सबसे बड़े प्री स्कूल हैलो किड्स की शाखा कांके ब्लॉक सहित बरियातू चेशायर होम रोड, हिनू व हरमू में खोले गये हैं. यह आइएसओ 9001-2008 द्वारा प्रमाणित व ब्रिटिश एजुकेशन काउंसिल व अमरीकी मांटेसरी सोसाइटी द्वारा प्रमाणित है. कांके ब्लॉक स्थित हैलो किड्स प्री स्कूल में नामांकन जारी है. इस स्कूल […]
रांची : बेंगलुरु के सबसे बड़े प्री स्कूल हैलो किड्स की शाखा कांके ब्लॉक सहित बरियातू चेशायर होम रोड, हिनू व हरमू में खोले गये हैं. यह आइएसओ 9001-2008 द्वारा प्रमाणित व ब्रिटिश एजुकेशन काउंसिल व अमरीकी मांटेसरी सोसाइटी द्वारा प्रमाणित है. कांके ब्लॉक स्थित हैलो किड्स प्री स्कूल में नामांकन जारी है. इस स्कूल को इंडिया एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2014 दिया गया है. इस स्कूल में मुख्य रूप से प्ले ग्रुप, नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी की पढ़ाई होती है. यह जानकारी विमला सिन्हा ने दी.