इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल के लिए जिम्मेवारी तय
13 सब कमेटियों को दिये गये 5.80 लाख रुपयेरांची : पांच से नौ जनवरी 2015 तक चलने वाले इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल के लिए मंगलवार को सब कमेटी की बैठक हुई. बैठक में फेस्टिवल की सफलता के लिए सभी लोगों की जिम्मेवारी तय की गयी. फेस्टिवल का आयोजन रांची कॉलेज परिसर सहित, आर्यभट्ट […]
13 सब कमेटियों को दिये गये 5.80 लाख रुपयेरांची : पांच से नौ जनवरी 2015 तक चलने वाले इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल के लिए मंगलवार को सब कमेटी की बैठक हुई. बैठक में फेस्टिवल की सफलता के लिए सभी लोगों की जिम्मेवारी तय की गयी. फेस्टिवल का आयोजन रांची कॉलेज परिसर सहित, आर्यभट्ट सभागार व दीक्षांत मंडप में किया जायेगा. कुलपति की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में 13 सब कमेटी के अध्यक्षों को काम करने के लिए एडवांस के रूप में कुल पांच लाख 80 हजार रुपये दिये गये हैं. फेस्टिवल के लिए कुल 23 लाख रुपये का बजट स्वीकृत है. इनमें 14 लाख रुपये ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी एसोसिएशन द्वारा दिया जा रहा है. बैठक में विभिन्न विवि के प्रतिभागियों (लड़के व लड़कियों के लिए अलग-अलग) व अधिकारियों को छात्रावास सहित कॉलेज परिसर, होटल व गेस्ट हाउस में ठहराने, खाने-पीने सहित परिवहन, फेस्टिवल, के लिए कमेटी के सदस्यों को निर्देश दिये गये. बैठक में विवि के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.