वाहो वाहो गोविंद सिंह जी…..

तसवीर सुनील गुप्ता की रांची: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी रातू रोड द्वारा मंगलवार से प्रभात फेरी प्रारंभ की गयी. सिख धर्म के 10वें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाली गयी प्रभात फेरी मुख्य गेट से निकल कर बालकिशन खीरबाट, भगवान दास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 8:01 PM

तसवीर सुनील गुप्ता की रांची: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी रातू रोड द्वारा मंगलवार से प्रभात फेरी प्रारंभ की गयी. सिख धर्म के 10वें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाली गयी प्रभात फेरी मुख्य गेट से निकल कर बालकिशन खीरबाट, भगवान दास गाबा, भगत सिंह मिढा की गलियां होते हुए वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंच कर समाप्त हुई. इसमें शामिल श्रद्धालुओं ने वाहो वाहो गोविंद सिंह जी एवं गुरु जैसा नाहिं कोई देव जैसे कई शबद का गायन कर कॉलोनी की गलियों को गोविंदमय बना दिया. फेरी में महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए. श्रद्धालुओं ने घरों के सामने साफ सफाई कर एवं पुष्प वर्षा तथा चाय प्रसाद वितरण कर फेरी का स्वागत किया. सरदार पिंदे फेरी में निशान साहिब उठा कर चल रहे थे. मनीष मिढा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने अरदास की. प्रभात फेरी में सुंदर दास मिढा, रमेश पपनेजा, प्रेम काठपाल, प्रताप तलेजा, हरीश तेहरी, पवन खत्री, आशु मिढा, रमेश तेहरी, सूरज खत्री, विनीत खत्री व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version