रिम्स बीएससी नर्सिंग कोर्स को मान्यता मिली
रांची विवि संबद्धता समिति की बैठकरांची. रांची विवि संबद्धता समिति ने रिम्स स्थित नर्सिंग कॉलेज में चल रहे बीएससी नर्सिंग कोर्स को मान्यता प्रदान कर दी है. कुलपति डॉ एलएन भगत की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में रिम्स में चल रहे एमडी कोर्स को भी संबद्धता दी गयी. इसके अलावा फ्लोरेंस नर्सिंग कॉलेज को […]
रांची विवि संबद्धता समिति की बैठकरांची. रांची विवि संबद्धता समिति ने रिम्स स्थित नर्सिंग कॉलेज में चल रहे बीएससी नर्सिंग कोर्स को मान्यता प्रदान कर दी है. कुलपति डॉ एलएन भगत की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में रिम्स में चल रहे एमडी कोर्स को भी संबद्धता दी गयी. इसके अलावा फ्लोरेंस नर्सिंग कॉलेज को संबद्धता प्रदान की गयी, जबकि ट्राइबल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अब्दुर्ररज्जाक नर्सिंग कॉलेज व मेटास नर्सिंग कॉलेज को संबद्धता विस्तार दिया गया. बैठक में सीआइटी व आरटी इंजीनियरिंग कॉलेज को सत्र 2014-15 के लिए संबद्धता प्रदान कर दी गयी. बैठक में रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार सहित सभी डीन उपस्थित थे.