सिलिंडर लदा अगवा ट्रक गोडि़याडीह से बरामद
सोमवार की रात लुटेरे ले भागे थेभागने से पूर्व चालक को बांध दियातमाड़. तमाड़ थाना क्षेत्र के रूगड़ी से सोमवार की रात अगवा किये ट्रक (ओआर04ई-2645) को पुलिस ने देर रात बरामद कर लिया है. ट्रक की बरामदगी गोडि़याडीह के समीप से हुई. घटना के संबंध में तमाड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस […]
सोमवार की रात लुटेरे ले भागे थेभागने से पूर्व चालक को बांध दियातमाड़. तमाड़ थाना क्षेत्र के रूगड़ी से सोमवार की रात अगवा किये ट्रक (ओआर04ई-2645) को पुलिस ने देर रात बरामद कर लिया है. ट्रक की बरामदगी गोडि़याडीह के समीप से हुई. घटना के संबंध में तमाड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.क्या है मामला : 306 गैस सिलिंडर लदा एक ट्रक सोमवार को गम्हरिया से रांची जा रहा था. इसी क्रम में रात करीब आठ बजे रूगड़ी गांव के समीप बोलेरो से आये हथियारबंद लोगों ने ट्रक को रोका. लुटेरों ने ट्रक के चालक राजेश साह को अपने कब्जे में ले लिया, फिर उसे एक पेड़ में बांध कर सिलिंडर लदे ट्रक को लेकर रांची की ओर भाग निकले. इससे पूर्व उन्होंने चालक से 12 सौ रुपये नकद व उसका मोबाइल भी लूट लिया. करीब आधे घंटे बाद चालक किसी तरह बंधन से मुक्त हुआ और दूसरे ट्रक से थाना पहुंचा और मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस फौरन हरकत में आयी और लुटेरों का पीछा किया. इसकी भनक मिलते ही लुटेरे गोडि़याडीह के समीप ट्रक को छोड़ कर भाग गये. घटना के दूसरे दिन मंगलवार को पुलिस ने ट्रक से फेंके गये 55 गैस सिलिंडर को भी बरामद कर लिया. त्