राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 27 को
रांची. बिड़ला औद्योगिक तथा प्रौद्योगिकी संग्रहालय भारत सरकार व माध्यमिक शिक्षा निदेशालय झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में 27 दिसंबर को राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. प्रदर्शनी के राज्य नोडल पदाधिकारी शिवचरण मरांडी ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों की सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा […]
रांची. बिड़ला औद्योगिक तथा प्रौद्योगिकी संग्रहालय भारत सरकार व माध्यमिक शिक्षा निदेशालय झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में 27 दिसंबर को राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. प्रदर्शनी के राज्य नोडल पदाधिकारी शिवचरण मरांडी ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों की सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा है. प्रदर्शनी का मुख्य विषय चिर स्थायी विश्व के लिए विज्ञान एवं गणित है, जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य और पर्यावरण, ऊर्जा संसाधन एवं संरक्षण, कृषि एवं खाद्य सुरक्षा, विज्ञान एवं गणित में युगांतकारी ऐतिहासिक घटनाएं, परिवहन, अपशिष्ट प्रबंधन, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी इसके उप विषय हैं. एक उप विषय के एक मॉडल के लिए दो प्रतिभागी अपना मॉडल प्रस्तुत कर सकते हैं.