सीआइएसएफ महानिदेशक ने किया पिपरवार का दौरा….ओके

तस्वीर 01 पिपरवार हेलीपैड पर महानिदेशक की अगवानी करते पिपरवार जीएम. पिपरवार. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के डायरेक्टर जेनरल अरविंद रंजन मंगलवार को पिपरवार दौरे पर पहंुचे. पिपरवार जीएम चरण सिंह ने महानिदेशक की अगवानी की. मौके पर सीआइएसएफ के आइजी केबी सिंह, डीआइजी डॉ़ शेखर सहाय, कमांडेंट एके शुक्ला, सहायक कमांडेंट बीपी सिंह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 9:01 PM

तस्वीर 01 पिपरवार हेलीपैड पर महानिदेशक की अगवानी करते पिपरवार जीएम. पिपरवार. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के डायरेक्टर जेनरल अरविंद रंजन मंगलवार को पिपरवार दौरे पर पहंुचे. पिपरवार जीएम चरण सिंह ने महानिदेशक की अगवानी की. मौके पर सीआइएसएफ के आइजी केबी सिंह, डीआइजी डॉ़ शेखर सहाय, कमांडेंट एके शुक्ला, सहायक कमांडेंट बीपी सिंह, चतरा एसपी सुरेंद्र झा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. हेलीपैड से वाहनों के काफिले के साथ महानिदेशक संगम विहार पहुंचे. वहां सीआइएसएफ जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उन्होंने पिपरवार की अशोक परियोजना स्थित चेक पोस्ट का मुआयना किया. यहां मार्च 2012 में नक्सली वारदात हुई थी. अधिकारियों ने डेमो के माध्यम से उन्हें उक्त घटना की विस्तार से जानकारी दी. पोस्ट के बेहतर रख-रखाव के लिए महानिदेशक ने पोस्ट कमांडर तन्मय मजूमदार को पुरस्कृत किया. इसके बाद पिपरवार पोस्ट व कोल डंप एरिया में तैनात सीआइएसएफ जवानों के विभिन्न पोस्टों का निरीक्षण किया.

Next Article

Exit mobile version