जर्मनी में इसलामीकरण के खिलाफ मार्च

ड्रेसडेन. पूर्वी जर्मनी के शहर ड्रेसडेन में पश्चिम के इसलामीकरण के खिलाफ करीब 10,000 लोगों ने जुलूस निकाला. इस प्रदर्शन के खिलाफ करीब 5,000 लोगों ने एक और प्रदर्शन किया. हालांकि, इस दौरान किसी अप्रिय घटना नहीं हुई. जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने देशवासियों को आगाह किया है कि वे चरमपंथियों के बहकावे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 9:01 PM

ड्रेसडेन. पूर्वी जर्मनी के शहर ड्रेसडेन में पश्चिम के इसलामीकरण के खिलाफ करीब 10,000 लोगों ने जुलूस निकाला. इस प्रदर्शन के खिलाफ करीब 5,000 लोगों ने एक और प्रदर्शन किया. हालांकि, इस दौरान किसी अप्रिय घटना नहीं हुई. जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने देशवासियों को आगाह किया है कि वे चरमपंथियों के बहकावे में आने से बचें. बर्लिन में मर्केल ने कहा, जर्मनी में लोगों को एक जगह जमा होने की आजादी है, लेकिन सभी को सचेत रहने की जरूरत है कि कहीं प्रदर्शन करनेवाले आपका फायदा तो नहीं उठा रहे हैं. पश्चिम के इसलामीकरण के खिलाफ चल रहे आंदोलन को पेगिड़ा नाम दिया गया है. पेगिड़ा का मतलब ‘पैट्रियोटिक यूरोपियंस अगेंस्ट द इसलामाइजेशन ऑफ द वेस्ट’ है.

Next Article

Exit mobile version