प्रधानमंत्री सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते हैं : केएन त्रिपाठी

फोटों नं 16 एसबीजी 3,4,5 हैं.कैप्सन: मंगलवार को सभा संबोधित करते सुबोध, केएन त्रिपाठीमाला पहनाकर स्वागत करते कांग्रेसी नेतागण उपस्थित लोग साहिबगंज . राज्य के मंत्री केएन त्रिपाठी ने बोरियो विस के कांग्रेस प्रत्याशी मंजू हेंब्रम के पक्ष में मंगलवार को बड़ा मदनशाही में जनसभा को संबोधित किया. कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 9:01 PM

फोटों नं 16 एसबीजी 3,4,5 हैं.कैप्सन: मंगलवार को सभा संबोधित करते सुबोध, केएन त्रिपाठीमाला पहनाकर स्वागत करते कांग्रेसी नेतागण उपस्थित लोग साहिबगंज . राज्य के मंत्री केएन त्रिपाठी ने बोरियो विस के कांग्रेस प्रत्याशी मंजू हेंब्रम के पक्ष में मंगलवार को बड़ा मदनशाही में जनसभा को संबोधित किया. कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते हैं परंतु वास्तविकता कुछ ओर ही है. आप किसी भी बहकावे में न आयें और कांग्रेस का हाथ मजबूत करें. वहीं मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि प्रधानमंत्री काम कम, बोलते ज्यादा हैं. वह सिर्फ झूठ बेच रहे हैं. सिर्फ बोलने से विकास नहीं होता. नहीं आये राज बब्बर सिने अभिनेता राज बब्बर को कार्यक्रम को संबोधित करने आना था. लेकिन अपरिहार्य कारणों से नहीं आये. जिससे आम लोगों को निराशा हुई.

Next Article

Exit mobile version