भाजपा से ही होगा झारखंड का विकास : बाबूल सुप्रियो

फोटों नं 16 एसबीजी 31,32 हैं.कैप्सन: मंगलवार को सभा संबोधित करते बाबुल सुप्रियों उपस्थित लोग उधवा . झारखंड में भी भाजपा की सरकार बनेगी तथा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में झारखंड का विकास होगा. इसके लिये भाजपा प्रत्याशी अनंत ओझा को वोट देकर विजय बनायें. उक्त बातें केंद्रीय नगर विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 9:01 PM

फोटों नं 16 एसबीजी 31,32 हैं.कैप्सन: मंगलवार को सभा संबोधित करते बाबुल सुप्रियों उपस्थित लोग उधवा . झारखंड में भी भाजपा की सरकार बनेगी तथा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में झारखंड का विकास होगा. इसके लिये भाजपा प्रत्याशी अनंत ओझा को वोट देकर विजय बनायें. उक्त बातें केंद्रीय नगर विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने मंगलवार को स्वामी विवेकानंद उच्च विद्यालय में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि बंगाल में भ्रष्टाचार चरम पर है. यह संयोग है कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के छह महीने बाद ही झारखंड में चुनाव हो रहा है और यहां भी भाजपा की सरकार बनेगी.फिल्मी गानों पर लोगों को झुमायाबाबुल सुप्रियो ने जनसभा के दौरान कहो ना प्यार है… का गाने गा कर लोगों को खूब झुमाया. मंच संचालन श्यामल गोयल ने की.

Next Article

Exit mobile version