कई इलाकों में बिजली बंद रहेगी
रांची : तुपुदाना सब स्टेशन के 11 केवी खूंटी फीडर से दिन के 11 बजे से पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. नये सब स्टेशन के लिए खंभे व तार लगाये जाने की वजह से बिजली आपूर्ति की जा रही है. उक्त अवधि में खूंटी रोड, हुलहुंडू, 10 माइल, सेक्रेड हर्ट, हरदगा, सतरंजी, सिलादोन […]
रांची : तुपुदाना सब स्टेशन के 11 केवी खूंटी फीडर से दिन के 11 बजे से पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. नये सब स्टेशन के लिए खंभे व तार लगाये जाने की वजह से बिजली आपूर्ति की जा रही है. उक्त अवधि में खूंटी रोड, हुलहुंडू, 10 माइल, सेक्रेड हर्ट, हरदगा, सतरंजी, सिलादोन व आसपास के इलाकों में बिजली नहीं रहेगी.यह जानकारी सहायक अभियंता रविशंकर ने दी. नामकुम सब स्टेशन के 11 केवी नामकुम बाजार फीडर से दिन के 11 बजे से पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इस दौरान सदाबहार चौक, खिजरी ब्लॉक व आसपास के इलाकों में बिजली नहीं रहेगी.