बैंककर्मी युवती से हथियार के बल पर लूटपाट
हथियार और बाइक छोड़ भागे अपराधी रांची: सदर थाना क्षेत्र के बूटी रोड स्थित चौधरी पेट्रोल पंप के सामने स्कूटी पर सवार एक बैंककर्मी युवती शशि प्रसाद से बाइक सवार तीन अपराधियों ने मंगलवार की रात सात बजे हथियार के बल पर बैग लूट लिया. बैग में लैपटॉप सहित अन्य सामान थे. घटना को अंजाम […]
हथियार और बाइक छोड़ भागे अपराधी रांची: सदर थाना क्षेत्र के बूटी रोड स्थित चौधरी पेट्रोल पंप के सामने स्कूटी पर सवार एक बैंककर्मी युवती शशि प्रसाद से बाइक सवार तीन अपराधियों ने मंगलवार की रात सात बजे हथियार के बल पर बैग लूट लिया. बैग में लैपटॉप सहित अन्य सामान थे. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार जैसे ही भागने लगे. उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक वैन चालक ने बाइक को पीछे से धक्का मार दिया. जिसके तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े. धक्का लगने के बाद अपराधियों के हाथ से लोडेड देसी कट्टा और बैग गिर गया. इसके बाद तीन अपराधी बाइक और कट्टा सहित अन्य सामान वहां छोड़ कर लंगड़ाते हुए भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस घटना स्थल से बरामद बाइक नंबर (जेएच01सी- 6438) के आधार पर आगे की जानकारी एकत्र कर रही है. इसके साथ ही भागने वाले अपराधी के तलाश में छापेमारी जारी है.