चोरी की कार के साथ राजेश गिरोह के तीन गिरफ्तार
रांची: लालपुर थाना की पुलिस ने चोरी की एक कार के साथ गिरफ्तार राजेश गिरोह के तीन लोगों को मंगलवार को जेल भेज दिया. जिन्हें जेल भेजा गया, उनमें डंगराटोली निवासी मो चांद खान, काली स्थान रोड निवासी मो बुलंद और पत्थलकुदवा निवासी मो नसीम अहमद है. तीन ने पूछताछ के दौरान गाड़ी चोरी करने […]
रांची: लालपुर थाना की पुलिस ने चोरी की एक कार के साथ गिरफ्तार राजेश गिरोह के तीन लोगों को मंगलवार को जेल भेज दिया. जिन्हें जेल भेजा गया, उनमें डंगराटोली निवासी मो चांद खान, काली स्थान रोड निवासी मो बुलंद और पत्थलकुदवा निवासी मो नसीम अहमद है. तीन ने पूछताछ के दौरान गाड़ी चोरी करने की बात स्वीकार कर लिया है. तीनों की गिरफ्तारी गत सोमवार की रात डंगराटोली से हुई थी. पुलिस के अनुसार तीनों ने बताया है कि वे दुर्घटना ग्रस्त या कबाड़ी में पड़ी कार को कम दाम में नीलामी में खरीद लेते थे. इसके बाद पुरानी कार को कटवा कर बेच देते थे. लेकिन संबंधित गाड़ी का इंजन और चेचिस नंबर वे अपने पास रख लेते थे. इसके बाद वे गाड़ी चोरी कर उसमें नीलामी की गाड़ी का इंजन और चेचिस नंबर प्रयोग कर उसे दूसरे को बेचते देते थे. बरामद कार के संबंध में तीनों ने बताया कि उसकी चोरी ओडि़सा से की गयी थी. वर्धमान कंपाउंड निवासी एक महिला ने एक पुरानी कार को एक शोरूम में बेचा था. जिसे गिरोह में शामिल लोगों ने खरीद लिया था. इसी गाड़ी का नंबर वे ओडि़सा से चोरी की गयी कार में करते थे.