भारत ने की हमले की निंदा, बताया निष्ठुर कृत्य
नयी दिल्ली. भारत ने पाकिस्तान के पेशावर में एक स्कूल में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे निरर्थक और निष्ठुर कृत्य करार दिया तथा बुराई की पराकाष्ठा बताया. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह कायराना और अमानवीय हमला आतंकवाद के वास्तविक चेहरे को उजागर करता है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी […]
नयी दिल्ली. भारत ने पाकिस्तान के पेशावर में एक स्कूल में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे निरर्थक और निष्ठुर कृत्य करार दिया तथा बुराई की पराकाष्ठा बताया. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह कायराना और अमानवीय हमला आतंकवाद के वास्तविक चेहरे को उजागर करता है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, ‘इस बर्बर हरकत ने दुनियाभर में नाराजगी पैदा कर दी है और दुखद तरीके से संगठित आतंकवादी समूहों के मानवता पर खतरे को रेखांकित करती है.’इस तरह के जघन्य कृत्य मानवता के सभी सिद्धांतों खिलाफ हैं. आतंकवादियों द्वारा स्कूली बच्चों और शिक्षकों की हत्या ‘चरम बुराई की अभिव्यक्ति’ है. दुनिया को एकजुट होकर समाज से आतंकवाद को खत्म करने के अपने प्रयास को दोगुना करना चाहिए. प्रणब मुखर्जी, राष्ट्रपति भारत ने की हमले की कड़ी निंदापेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल के बेगुनाह बच्चों पर हुए इस आतंकी हमले को लेकर हमारी पीड़ा और व्यथा को बयान करने के लिए शब्द नहीं हैं. आज केवल बेगुनाह बच्चों की नहीं, बल्कि मानवता की अवधारणा की हत्या हुई है. हमारी प्रार्थनाएं इस बर्बर घटना में जान गंवाने वाले या घायल होने वालों बच्चों के परिवार और प्रियजन के साथ हैं. हम आशा करते हैं कि ईश्वर उन्हें इस अपूरणीय क्षति सहन करने का साहस और धैर्य प्रदान करेंगे. सैयद अकबरुद्दीन, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता