profilePicture

लूटपाट कर भाग रहे अपराधियों की बाइक वैन से टकरायी, हथियार व सामान छोड़ फरार

रांची: सदर थाना क्षेत्र के बूटी रोड स्थित चौधरी पेट्रोल पंप के सामने स्कूटी से जा रही बैंककर्मी शशि प्रसाद से बाइक सवार तीन अपराधियों ने मंगलवार की देर शाम हथियार के बल पर लूटपाट की. घटना शाम करीब सात बजे की है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 1:17 AM

रांची: सदर थाना क्षेत्र के बूटी रोड स्थित चौधरी पेट्रोल पंप के सामने स्कूटी से जा रही बैंककर्मी शशि प्रसाद से बाइक सवार तीन अपराधियों ने मंगलवार की देर शाम हथियार के बल पर लूटपाट की. घटना शाम करीब सात बजे की है.

युवती की बैग में लैपटॉप सहित अन्य सामान थे. घटना के बाद बाइक सवार जैसे ही भागने लगे, उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक मारुति वैन अपराधियों की बाइक से टकरा गयी, जिससे तीनों युवक वहां गिर गये. उसके बाद एक अपराधी के हाथ से लोडेड देसी कट्टा सड़क पर गिर गया. घटना के बाद तीनों अपराधी बाइक और कट्टा सहित अन्य सामान छोड़ वहां से भाग निकले.

इधर, घटना की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस घटनास्थल से बरामद बाइक नंबर (जेएच-01सी- 6438) के आधार पर आगे की जानकारी एकत्र कर रही है. अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version