रांची: इरगू टोली में दो दिन पहले नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी सुखदेवनगर थाना क्षेत्र से हुई है.
इससे पहले पुलिस के दबाव में एक आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर किया था. उसे मंगलवार को जेल भेज दिया गया. वहीं दूसरे आरोपी को पुलिस सुखदेवनगर पुलिस ने मंगलवार की शाम को गिरफ्तार किया. कोतवाली डीएसपी दीपक अंबष्ट ने बताया कि विकास कुमार को बुधवार को जेल भेजा जायेगा.
सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर आंदोलन भी शुरू हो गया था. गौरतलब है कि शुक्रवार को दिन के एक बजे के करीब इरगूटोली निवासी एक नाबालिग (12वर्ष) लड़की के साथ उसके भाई के तीन दोस्तों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. इस संबंध में रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. घटना में शामिल एक आरोपी को उसी दिन पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.