मनरेगा को लेकर राज्य के अफसरो में संशय

रांची: मनरेगा को लेकर राज्य के अफसरों में संशय है. मनरेगा चलेगा या नहीं, इसे लेकर अटकलें लगायी जा रही हैं. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मनरेगा में कुछ बदलाव होगा या वास्तविक स्वरूप में ही यह चलेगा. मोदी सरकार के बनने के बाद से मनरेगा पर संशय है. राज्य के अफसरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 1:21 AM

रांची: मनरेगा को लेकर राज्य के अफसरों में संशय है. मनरेगा चलेगा या नहीं, इसे लेकर अटकलें लगायी जा रही हैं. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मनरेगा में कुछ बदलाव होगा या वास्तविक स्वरूप में ही यह चलेगा.

मोदी सरकार के बनने के बाद से मनरेगा पर संशय है. राज्य के अफसरों का कहना है कि यह हो सकता है कि मनरेगा में थोड़ा बदलाव लाया जाये. इस पर विचार किया जा रहा है कि राज्य के कुछ खास जगहों पर फोकस करके मनरेगा को चलाया जाये. मनरेगा के नियमों-परिनियमों में भी बदलाव किया जा सकता है.

मनरेगा की हुई समीक्षा

केंद्र सरकार लगातार मनरेगा की स्थिति पर समीक्षा करती रही है. हर राज्यों की स्थिति देखी गयी. कई राज्यों में मनरेगा का हाल बुरा पाया गया. झारखंड में भी इसकी स्थिति ठीक नहीं है. रोजगार उपलब्ध कराने से लेकर योजनाओं के क्रियान्वयन में झारखंड को भी काफी पीछे पाया गया. कई राज्यों में मनरेगा में अनियमितताओं की बातें भी सामने आयीं. मनरेगा का पैसा अफसरों व इंजीनियरों की मिलीभगत से डकार लिया गया. मनरेगा की योजनाएं लटकने की भी शिकायतें मिली हैं. सारे मामलों को देखने के बाद ही केंद्र सरकार मनरेगा के बारे में गंभीरता से विचार कर रही है. संबंधित अफसरों का कहना है कि ऐसा हो सकता है कि मनरेगा को और कारगर बना कर लागू किया जाये, जससे ज्यादा से ज्यादा लाभ हो.

Next Article

Exit mobile version