लापता संवदेक का सुराग नहीं….ओके
फोटो आयेगाखूंटी.खूंटी के लापता संवेदक राजेंद्र कुमार साहू उर्फ बद्री का सुराग अबतक नहीं मिला है. राजेंद्र 13 दिसंबर से लापता हैं. बुधवार को संवेदक की खोज में उलीहातू व आसपास के क्षेत्रों में अभियान चलाया गया. एसडीपीओ दीपक शर्मा ने बताया कि 13 दिसंबर की दोपहर 12 बजे संवेदक के मोबाइल का अंतिम लोकेशन […]
फोटो आयेगाखूंटी.खूंटी के लापता संवेदक राजेंद्र कुमार साहू उर्फ बद्री का सुराग अबतक नहीं मिला है. राजेंद्र 13 दिसंबर से लापता हैं. बुधवार को संवेदक की खोज में उलीहातू व आसपास के क्षेत्रों में अभियान चलाया गया. एसडीपीओ दीपक शर्मा ने बताया कि 13 दिसंबर की दोपहर 12 बजे संवेदक के मोबाइल का अंतिम लोकेशन भगत सिंह चौक था, इसके बाद से फोन स्विच ऑफ है. एसडीपीओ ने बताया कि लापता संवेदक की खोज जारी है. कई थानों की पुलिस को इसमें लगाया गया है.