यमन में भी स्कूल बस पर आतंकी हमला,16 बच्चे मरे
यमन. पाकिस्तान के बाद अब यमन में स्कूली बच्चे आतंकियों के हमले के शिकार हुए है. यमन के बायदा प्रांत में एक स्कूल बस पर हुए आत्मघाती हमले में 16 बच्चों समेत 26 लोग मारे गये हैं. ये हमला अल कायदा के आतंकियों ने किया है. पुलिस का कहना है कि पहला धमाका एक कार […]
यमन. पाकिस्तान के बाद अब यमन में स्कूली बच्चे आतंकियों के हमले के शिकार हुए है. यमन के बायदा प्रांत में एक स्कूल बस पर हुए आत्मघाती हमले में 16 बच्चों समेत 26 लोग मारे गये हैं. ये हमला अल कायदा के आतंकियों ने किया है. पुलिस का कहना है कि पहला धमाका एक कार में उस वक्त हुआ, जब बस सुन्नी विद्रोहियों के इलाके की एक चेक पोस्ट से गुजर रही थी. दूसरा धमाका थोड़ी ही देर बाद एक घर के पास हुआ. मरने वालों में ज्यादातर स्कूल की बच्चियां थीं, जो पढ़ाई करके लौट रही थीं. पाक तालिबान से खफा तालिबानकाबुल. अफगानिस्तान में सक्रिय आतंकवादी संगठन तालिबान ने पाकिस्तानी तालिबानी हमले की कड़ी निंदा की है. अफगानिस्तान के तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक बयान जारी कर कहा निदार्ेष लोगों, बच्चों और महिलाओं की जानबूझ कर हत्या करना इसलाम के खिलाफ है. इन मापदंडों पर हरेक इसलामिक पार्टी और सरकार को विचार करना चाहिए. अफगानिस्तानी तालिबान पाकिस्तानी तालिबान से अलग है, लेकिन सीमा के पार दोनों एक-दूसरे से संबद्ध हैं. दोनों का मकसद एक अलग इसलामिक राज्य बनाना है.