आतंकी घटना की देवबंद में कड़ी निंदा
सहारनपुर. पेशावर स्थित आर्मी स्कूल में आतंकी हमले की सहारनपुर जिले देवबंद स्थित दारु ल उलूम ने कड़े शब्दों में निंदा की है. दारु ल उलूम ने कहा कि बेगुनाह लोगों के कत्लेआम की मजहब-ए- इसलाम इजाजत नहीं देता है. विख्यात इसलामिक शिक्षण संस्था दारु ल उलूम देवबंद के मोहतमिम मौलाना अबुल कासिम नोमानी ने […]
सहारनपुर. पेशावर स्थित आर्मी स्कूल में आतंकी हमले की सहारनपुर जिले देवबंद स्थित दारु ल उलूम ने कड़े शब्दों में निंदा की है. दारु ल उलूम ने कहा कि बेगुनाह लोगों के कत्लेआम की मजहब-ए- इसलाम इजाजत नहीं देता है. विख्यात इसलामिक शिक्षण संस्था दारु ल उलूम देवबंद के मोहतमिम मौलाना अबुल कासिम नोमानी ने आतंकी हमले में बच्चों की मौत पर गहरा अफसोस जताते हुए कहा कि दुनिया के किसी भी देश में इस तरह की घटनाएं मानवता को शर्मसार करनेवाली हैं. इसलाम किसी भी सूरत में आतंक फैलाने की इजाजत नहीं देता है. उन्होंने इस घटना को इसानियत और मजहबे इसलाम के विरु द्ध बताया. कहा कि दुनिया के सभी देशों को आतंकवाद के विरु द्ध खड़ा होना चाहिए. दारु ल उलूम वक्फ के शेखुल हदीस मौलाना अहमद खिजर शाह मसूदी ने उक्त आतंकी घटना की निंदा करते हुए कहा कि आतंकियों का कोई मजहब नहीं होता है. इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वालों का मकसद मानवता का कत्ल करना है.