सहिया व धातृ महिला को नहीं मिली राशि

इटखोरी. सहिया व धातृ महिला को एक साल से जननी शिशु योजना की राशि नहीं मिल रही है. इस कारण संस्थागत प्रसव में कमी हुआ है. गिद्धौर की स्वास्थ्य सहिया अंजलि देवी व सलगा की उर्मिला देवी ने कहा कि हमलोग पिछले साल नवंबर से कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. सहिया आशा किरण, सीमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 6:01 PM

इटखोरी. सहिया व धातृ महिला को एक साल से जननी शिशु योजना की राशि नहीं मिल रही है. इस कारण संस्थागत प्रसव में कमी हुआ है. गिद्धौर की स्वास्थ्य सहिया अंजलि देवी व सलगा की उर्मिला देवी ने कहा कि हमलोग पिछले साल नवंबर से कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. सहिया आशा किरण, सीमा देवी ने कहा कि राशि नहीं मिलने से गर्भवती व धातृ महिलाओं का विश्वास हमलोगों पर से उठ रहा है. हमलोगों को भी प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके गुप्ता ने कहा कि कार्यालय में स्टाफ की कमी के कारण राशि का भुगतान नहीं हो सका. शीघ्र ही सभी सहिया व लाभार्थियों को राशि दी जायेगी. कंबल का वितरण किया इटखोरी. बीडीओ जयाशंखी मुरमू ने बुधवार को पीतिज के बिरहोरों के बीच कंबल का वितरण किया. उन्होंने कहा कि सभी पंचायत के जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया जायेगा. लाभुकों की सूची बना कर कंबल का वितरण करना है. कटुआ के बिरहोरों को गुरुवार को कंबल दिया जायेगा.घरों में दुबके रहे लोग इटखोरी. प्रखंड में शीतलहर का प्रकोप जारी है. बुधवार को 10 बजे दिन तक घना कोहरा छाया रहा. लोग घरों में दुबके रहे. दिन भर हवा चलती रही.चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण मुसाफिरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शाम होते ही बाजार में वीरानी छा जाती है. शिविर में 30 बंध्याकरण व सात एनएसवी हुआ इटखोरी. सीएचसी में बुधवार को परिवार नियोजन के तहत बंध्याकरण ऑपरेशन शिविर लगाया गया. शिविर में 30 बंध्याकरण व सात एनएसवी किया गया. शिविर का आयोजन सूर्या क्लिनिक की ओर से किया गया था.

Next Article

Exit mobile version