18 पुलिसकर्मियों की बीमा का क्लेम करें छह जिलों के एसपी
पुलिस मुख्यालय ने चाईबासा, बोकारो, जमशेदपुर, चतरा, लातेहार व गढ़वा एसपी को लिखा पत्रवरीय संवाददाता, रांचीपुलिस मुख्यालय ने चाईबासा, बोकारो, जमशेदपुर, चतरा, लातेहार व गढ़वा के एसपी को पत्र लिख कर कहा है कि 18 पुलिसकर्मियों की बीमा के लिए दो माह के भीतर क्लेम करें. ऐसा नहीं करने पर बीमा क्लेम की जिम्मेदारी संबंधित […]
पुलिस मुख्यालय ने चाईबासा, बोकारो, जमशेदपुर, चतरा, लातेहार व गढ़वा एसपी को लिखा पत्रवरीय संवाददाता, रांचीपुलिस मुख्यालय ने चाईबासा, बोकारो, जमशेदपुर, चतरा, लातेहार व गढ़वा के एसपी को पत्र लिख कर कहा है कि 18 पुलिसकर्मियों की बीमा के लिए दो माह के भीतर क्लेम करें. ऐसा नहीं करने पर बीमा क्लेम की जिम्मेदारी संबंधित जिले के एसपी की होगी. क्योंकि, इंश्योरेंस कंपनी ने पुलिस मुख्यालय के अनुरोध पर 18 पुलिसकर्मियों की बीमा को पुनर्जीवित किया है. जिन 18 पुलिसकर्मियों का बीमा क्लेम नहीं किया गया है, वे सभी वर्ष 2010, 2011 व 1012 में घायल हुए थे. इलाज में आये खर्च क्लेम नहीं किया गया है. जिन पुलिसकर्मियों के इलाज का बीमा क्लेम नहीं किया गया है, उसमें जमशेदपुर जिला का सिपाही मंटू गौर, रमेश कुमार, संजीव कुमार, बोकारो जिला का प्रेम बाबू, शशिकांत, अनुज सिंह, कमल खलखो, बापूजी मंडल, आसित मल्लिक, अनीस मोहम्मद, प्रबीर कुमार बारीक, जमशेदपुर जिला का गणेश शंकर गौर, चतरा का नंदकिशोर तिवारी, होमगार्ड के जवान कोमल राम, टेकन पासवान, लातेहार जिला का सिपाही अवधेश पासवान, दिलवर बारा, गढ़वा का सिपाही दानियल सोरेन का नाम शामिल है.