संसद ने जताया आक्रोश और दुख

आतंकवाद के खिलाफ प्रस्ताव पारित एजेंसियां, नयी दिल्लीसंसद ने पाकिस्तान के पेशावर के सैन्य स्कूल में आतंकवादियों द्वारा मंगलवार को 132 से अधिक बच्चों सहित 141 लोगों के ‘घृणित, वहशी, भयावह और कायराना’ नरसंहार पर बुधवार को घोर आक्रोश और दुख व्यक्त किया. लोकसभा ने सभी तरह के आतंकवाद से दृढ़ता से मुकाबला करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 6:01 PM

आतंकवाद के खिलाफ प्रस्ताव पारित एजेंसियां, नयी दिल्लीसंसद ने पाकिस्तान के पेशावर के सैन्य स्कूल में आतंकवादियों द्वारा मंगलवार को 132 से अधिक बच्चों सहित 141 लोगों के ‘घृणित, वहशी, भयावह और कायराना’ नरसंहार पर बुधवार को घोर आक्रोश और दुख व्यक्त किया. लोकसभा ने सभी तरह के आतंकवाद से दृढ़ता से मुकाबला करने का संकल्प व्यक्त करते हुए एक प्रस्ताव भी पारित किया. संसद में कार्यवाही शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी ने इसे जघन्य, बर्बर, वहशी और कायरना घटना बता कर इसकी निंदा की. लोकसभा में सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव में पाकिस्तान की जनता और शोक संतप्त परिवारों एवं घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त की गयी और सभी तरह के आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने एवं संपूर्ण विश्व से आतंकवाद के खत्मा का संकल्प व्यक्त किया गया. सदन ने इस जघन्य अपराध करनेवालों को ऐसी कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही, जो औरों के लिए सबक बने. संसद के दोनों सदनों में कुछ पलों का मौन रख कर आतंकी हमले में मारे गये लोगों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की गयी. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सिडनी और पेशावर के आतंकी हमलों पर अपनी ओर से लोकसभा में दिये बयान में कहा कि ये दोनों घटनाएं मानवता में विश्वास रखनेवाले सभी लोगों के लिए एक पुकार है कि वे मिल कर आतंकवाद का समूल नाश करें.

Next Article

Exit mobile version