profilePicture

ब्रिज ऑफ होप मुटा में क्रिसमस गैदरिंग

फोटो : कार्य में उपस्थित अतिथि व अन्यसिकिदिरी. ब्रिज ऑफ होप मुटा में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. इस अवसर पर केक काट कर प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिन मनाया गया. मौके पर मुख्य अतिथि ओरमांझी उपप्रमुख मुंतजीर अहमद रजा ने कहा कि क्रिसमस भाईचारे का संदेश देता है. इस त्योहार को उत्साह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 7:01 PM

फोटो : कार्य में उपस्थित अतिथि व अन्यसिकिदिरी. ब्रिज ऑफ होप मुटा में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. इस अवसर पर केक काट कर प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिन मनाया गया. मौके पर मुख्य अतिथि ओरमांझी उपप्रमुख मुंतजीर अहमद रजा ने कहा कि क्रिसमस भाईचारे का संदेश देता है. इस त्योहार को उत्साह के साथ मिल जुल कर मनाये जाने की जरूरत है. इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. साथ ही नाटक का मंचन भी किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था के प्रलब नायक,जॉनसन कच्छप, श्वेता कुजूर, आशीष कुजूर, सविता लकड़ा, किरण तिर्की व सरिता देवी सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही.

Next Article

Exit mobile version