आज रुकेगा अंतिम चरण का प्रचार

20 दिसंबर को होगा 16 सीटों के लिए मतदान पांचवां चरणकुल सीट 16 (नौ सामान्य व सात अनुसूचित जनजाति के लिए)कुल प्रत्याशी 208 (16 महिलाएं)कुल मतदाता36,90069 (1566 सर्विस वोटर व छह ट्रांस जेंडर)कुल मतदान केंद्र3773 (149 शहरी व 3624 ग्रामीण क्षेत्रों में)अतिसंवेदनशील बूथ833संवेदनशील बूथ1496मॉडल बूथ 389 कुल मतदानकर्मी22240वेबकास्टिंग291बैलेट यूनिट 4448 वरीय संवाददाता, रांचीराज्य में विधानसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 7:01 PM

20 दिसंबर को होगा 16 सीटों के लिए मतदान पांचवां चरणकुल सीट 16 (नौ सामान्य व सात अनुसूचित जनजाति के लिए)कुल प्रत्याशी 208 (16 महिलाएं)कुल मतदाता36,90069 (1566 सर्विस वोटर व छह ट्रांस जेंडर)कुल मतदान केंद्र3773 (149 शहरी व 3624 ग्रामीण क्षेत्रों में)अतिसंवेदनशील बूथ833संवेदनशील बूथ1496मॉडल बूथ 389 कुल मतदानकर्मी22240वेबकास्टिंग291बैलेट यूनिट 4448 वरीय संवाददाता, रांचीराज्य में विधानसभा चुनाव के पांचवें व अंतिम चरण के लिए गुरुवार को प्रचार खत्म हो जायेगा. इस चरण में संताल परगना क्षेत्र की 16 सीटों के लिए 20 दिसंबर को मतदान होगा. राज्य मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली है. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. इस चरण में 16 महिलाओं समेत 208 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता, मंत्री लोबिन हेंब्रम भी शामिल हैं. हेमंत सोरेन दो सीटों बरहेट और दुमका से किस्मत आजमा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version