डीजीपी और एसएसपी से मिलेगा प्रतिनिधिमंडलरांची: बुधवार को रांची नगर निगम के सभागार में विभिन्न वार्डों के पार्षदों की आपातकालीन बैठक हुई. बैठक में वार्ड 39 के पार्षद रत्नेश कुमार सिंह की हत्या की निंदा की गयी. साथ ही पुलिस प्रशासन से अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की गयी. बैठक में पार्षदों ने यह सवाल उठाया कि किसी भी छोटे-मोटे काम कराने के लिए सबसे पहले पार्षद ही आगे आते हैं. काम कराने की स्थिति में कभी-कभार कुछ लोगों से बकझक होती है और दुश्मनी भी हो जाती है. ऐसी स्थिति में पुलिस प्रशासन पार्षदों को बॉडीगार्ड उपलब्ध कराये. बैठक में निर्णय लिया गया कि बॉडीगार्ड उपलब्ध कराने की मांग को लेकर जल्द ही पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल डीजीपी और एसएसपी से मिलेगा. इस मौके पर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, पार्षद रोशनी खलखो, पूनम देवी, सविता लिंडा, सविता कुजूर, सुजाता कच्छप, आशा देवी, साजदा खातून, सबा नाज, मो असलम, सलाउद्दीन, गुलाम रिजवी, श्रवण महतो, अशोक खलखो, वासुदेव टोप्पो, राजकुमार सिंटू व अजीत उरांव आदि उपस्थित थे.
वार्ड पार्षदों ने की बॉडीगार्ड की मांग
डीजीपी और एसएसपी से मिलेगा प्रतिनिधिमंडलरांची: बुधवार को रांची नगर निगम के सभागार में विभिन्न वार्डों के पार्षदों की आपातकालीन बैठक हुई. बैठक में वार्ड 39 के पार्षद रत्नेश कुमार सिंह की हत्या की निंदा की गयी. साथ ही पुलिस प्रशासन से अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की गयी. बैठक में पार्षदों ने यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement