Loading election data...

झारखंड विधानसभा के कार्य संचालन के लिए 23 समितियों का गठन, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेवारी

रांची : झारखंड विधानसभा के कार्य संचालन के लिए 23 समितियों का गठन किया गया है. विधानसभा के 23 सदस्यों को इसकी जिम्मेवारी दी गयी है. विधानसभा की प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियमों के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने वर्ष 2020-2021 के लिए इन 23 समितियों का गठन किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2020 8:39 PM

रांची : झारखंड विधानसभा के कार्य संचालन के लिए 23 समितियों का गठन किया गया है. विधानसभा के 23 सदस्यों को इसकी जिम्मेवारी दी गयी है. विधानसभा की प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियमों के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने वर्ष 2020-2021 के लिए इन 23 समितियों का गठन किया है.

Also Read: मैंने एक अभिभावक खो दिया, यह मेरी व्यक्तिगत क्षति, राजेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री हेमंत ने दी श्रद्धांजलि

झारखंड विधानसभा की नियम समिति, विशेषाधिकार समिति और याचिका समिति के सभापति विधानसभा अध्यक्ष स्वयं होंगे. उपरोक्त सभी समितियों को 23 मई 2020 की तिथि से अधिसूचित कर दिया गया था. पूर्व मंत्री और बेरमो के विधायक दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह को आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति का सभापति बनाया गया था, दुर्भाग्य से आज वो हमारे बीच नहीं हैं.

विधानसभा के विभिन्न समितियों के सभापति

नीलकंठ सिंह मुंडा

सभापति, लोक लेखा समिति

सरयू राय

सभापति, सामान्य प्रायोजन समिति

निरल पूरती

सभापति, सरकारी आश्वासन एवं आवास समिति.

भूषण तिर्की

सभापति, सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति.

रामदास सोरेन

सभापति, प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति.

दीपक बिरुआ

सभापति, प्राक्कलन समिति.

रामचंद्र चद्रवंशी

सभापति, अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति.

उमा शंकर अकेला

सभापति, निवेदन समिति.

सरफराज अहमद

सभापति, जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति.

प्रदीप यादव

सभापति, शून्यकाल समिति.

अपर्णा सेन गुप्ता

सभापति, गैर सरकारी संकल्प समिति.

सुदेश महतो

सभापति, युवा कल्याण संस्कृति एवं पर्यटन विकास समिति.

लोबिन हेम्ब्रम

सभापति, अनुसूचित जाति जनजाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा कल्याण समिति.

सबिता महतो

सभापति, पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति.

चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह

सभापति, विधायक निधि अनुश्रवण समिति.

इरफान अंसारी

सभापति, पुस्तकालय विकास समिति.

केदार हाजरा

सभापति, सदाचार समिति.

सीता मुर्मू

सभापति, महिला एवं बाल विकास समिति.

विनोद कुमार सिंह

सभापति, प्रत्यायुक्त विधान समिति.

Next Article

Exit mobile version